News & articles

Directly from the
latest news and articles

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बड़केश्वर मंदिर में हुआ भंडारा

मंदिर परिसर को अयोध्या के समान सजाया फोटो - बैतूल। बड़केश्वर मंदिर बैतूल द्वारा अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर रैली निकाली गई । महिला मंडल द्वारा सुंदरकांड की प्रस्तुति दी गई। अयोध्या में भगवान बड़केश्वर मंदिर बैतूल द्वारा 22 जनवार सोमवार को रात्री 8 बजे महाआरती की गई सभी भक्तगणों को प्रसादी का वितरण किया गया। कन्याओं का पूजन भी समिति द्वारा किया गया। बड़केश्वर मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा राम दरबार का पूजन किया गया।

24-Jan-2024

ईनामी जस प्रतियोगिता में शामिल हुए राजू अनुराग पवार

रविवार 14 जनवरी को बर्राई में ईनामी जस प्रतियोगिता में मा. मुलताई विधायक चन्द्रशेखर देशमुख,जिला संयोजक व्यापारी प्रकोष्ठ भाजपा राजू अनुराग पवार,भाजपा जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा,मुलताई कीर्ति यादव,पूर्व पार्षद,पूर्व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुलताई हनी सरदार,भाजपा नेता मनोज कामडी आदि मुख्यअतिति शामिल हुए भजन कर्यक्रम में गांव-गांव से भजन मंडलियों ने हिस्सा लिया और एक से एक प्रस्तुति दी।

16-Jan-2024

ईनामी जस प्रतियोगिता में शामिल हुए चंद्रशेखर देशमुख

रविवार 14 jan को बर्राई में ईनामी जस प्रतियोगिता में मा. मुलताई विधायक चन्द्रशेखर देशमुख,जिला संयोजक व्यापारी प्रकोष्ठ भाजपा राजू अनुराग पवार,भाजपा जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा,मुलताई कीर्ति यादव,पूर्व पार्षद,पूर्व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुलताई हनी सरदार,भाजपा नेता मनोज कामडी आदि मुख्यअतिति शामिल हुए भजन कर्यक्रम में गांव-गांव से भजन मंडियाओं ने हिस्सा लिया और एक से एक प्रस्तुति दी।

16-Jan-2024

आज सेमझिरा में श्री राम कथा श्रवण करने राजू अनुराग पहुंचे

आज सेमझिरा में श्री राम कथा श्रवण करने राजू अनुराग पहुंचे

14-Jan-2024

सीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर श्रावक संघ ने किया अपूर्वी का सम्मान

बैतूल। स्व.जवाहरलाल पगारिया की पौत्री एवं सराफा व्यवसायी नितिन पगारिया की पुत्री कुमारी अपूर्वी पगारिया के प्रथम प्रयास में सीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर वर्धमान जैन स्थानक वासी श्रावक संघ ने गुलदस्ता एवं चांदी का सिक्का भेंट कर बेटी का सम्मान किया। वर्धमान जैन स्थानक के अध्यक्ष अरुण गोठी सहित कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा अपूर्वी के निवास स्थान पर जाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर स्थानकवासी संघ के धनराज पगारिया, प्रेमचंद सुराना, अनिल गोठी, सुभाष गोठी, शांतिलाल तातेड, महावीर गोठी, जवरीलाल बैद, नवीन तातेड, रविंद्र गोठी, पूर्व अध्यक्ष जयंतीलाल गोठी ने पूर्वी को शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

13-Jan-2024

अयोध्या से आये पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र किए वितरित

22 जनवरी को मोहल्ले में दीवाली मनाने की अपील बैतूल। अयोध्या में जहां 22 जनवरी को भगवान श्रीराम जी की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जगह-जगह रामभक्तों में तैयारियां जोरों पर है जिसके चलते विवेकानंद वार्ड में सोमवार की शाम 7 बजे लगभग मोहल्ले की महिलाओं एवं बच्चों सहित अनेक भक्तजनों ने अयोध्या से आये पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र घर-घर जाकर वितरित किए। साथ ही प्रत्येक घरों पर 22 जनवरी को दीप जलाकर दीवाली मनाने की अपील की है। महिलाओं, बच्चों एवं रामभक्तों द्वारा जय श्रीराम के नारे लगाए जा रहे थे और प्रत्येक घरों में अक्षत और निमंत्रण पत्र वितरित किए जा रहे थे। इस अवसर मोहल्ले के रीना सिंग ठाकुर, रेखा साहू, लक्ष्मी पंवार, ग्यारसी पारधे, रानी पंवार, ज्योति राठौर, प्रिंस राठौर, राकेश साहू, सन्नी राठौर, शुभम राठौर, ऋषभ राठौर, बंटी बारस्कर, भीम पंवार, नाथूराम गावंडे, अजय दुबे, यशपाल साहू, प्रदीप सिंह ठाकुर, त्रिलोक पंवार, दिनेश पंवार, तरूण सरिया, चेतन साहू सहित मोहल्ले के अनेक रामभक्त शामिल रहे।

09-Jan-2024

बडक़ेश्वर महादेव मंदिर में 60 वी आरती का आयोजन किया गया

सोमवार दिनांक 8/1/24 को बडक़ेश्वर महादेव मंदिर में 60 वी सामूहिक आरती का आयोजन किया गया । आयोजन श्री गुलाबराव जी बारस्कर (गोलू बारस्कर जी )द्वारा महा आरती एवम भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है। राजू अनुराग पवार ने बताया कि सामूहिक आरती प्रति सोमवार आयोजक की ओर से संपन्न की जाती है प्रति सोमवार महाआरती व भंडरा प्रसादी का आयोजन किया जाता है। स्थान बडक़ेश्वर धाम,महादेव मंदिर, बैतूल विरासत समिति के पास राजा भोज मार्ग बैतूल

09-Jan-2024

भजन महिला मण्डल करपा मुलताई

आज मुलताई करपा से भजन महिला मण्डल मेरे निज निवास पहुंची।भजन के कार्यक्रम के विषय पर चर्चा की।

09-Jan-2024

शिवपुराण

आज पाथाखेड़ा सरनी में भाई ब्रजकिशोर पवार जी ( डब्बू) के यहा संगीतमय महाशिवपुराण ज्ञान कथा मैं देवी चंद्रमुखी जी मथुरा (वृंदावन) के मुखारविंद एवं संगीत साधकों के द्वारा संयुक्त रूप से कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ

08-Jan-2024

टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता सारनी

सारनी में राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ पर राजू अनुराग पवार मुख्य अतिथि शामिल हुए

08-Jan-2024

महाशिवपुराण ज्ञान कथा सुनने पहुंचे: राजू अनुराग पवार

आज पाथाखेड़ा सरनी में ब्रजकिशोर पवार जी ( डब्बू) के यहा संगीतमय महाशिवपुराण ज्ञान कथा मैं देवी चंद्रमुखी जी मथुरा (वृंदावन) के मुखारविंद एवं संगीत साधकों के द्वारा संयुक्त रूप से कथा सुनने जिला संयोजक व्यापारी प्रकोष्ठ भाजपा राजू अनुराग पवार पहुंचे

07-Jan-2024

महा शिव पुराण सारणी

सारणी में संगीतमय श्री महा शिव पुराण देवी चंद्र मुखी जी वृंदावन मुखारविंद से 1 जनवरी से 10 जनवरी तक शिव पुराण हो रही है

07-Jan-2024

अयोध्या पहुंचने का निमंत्रण देने आज रवाना होगा श्रीराम रथ

ग्राम चिखली कला मुलताई से होगी रथ यात्रा की शुरुआत, पूरे जिले में भ्रमण करेगा रथ रघुवंशी समाज बैतूल द्वारा की जा रही ऐतिहासिक पहल, अयोध्या में किया जा रहा 2121 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ बैतूल। अयोध्या में भगवान राम के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह 2121 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ में पहुंचने का निमंत्रण देने के लिए रघुवंशी समाज बैतूल द्वारा ऐतिहासिक पहल की गई है। रघुवंशी समाज ने श्रीराम रथ का निर्माण किया है। यह रथ पूरे जिले में भ्रमण कर समस्त श्रद्धालुओं को राम मंदिर पहुंचने का आमंत्रण देगा। उल्लेखनीय है कि सकल रघुवंशी समाज द्वारा अयोध्या में 2121 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। रघुवंशी समाज के नारायण सिंह नगदे ने बताया कि समूचे जिले, प्रदेश के साथ भारत वर्ष के रामभक्तो को राम रथ के माध्यम से 2121 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ में पहुंचने की सूचना एवं निमंत्रण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज रविवार 7 दिसंबर को मुलताई तहसील के ग्राम चिखली कला से यह रथ रवाना होगा। आगामी 4 से 5 दिनों तक यह रथ पूरे जिले में भ्रमण करेगा। आज ग्राम चिखली कला के श्री राम मंदिर से श्री रामरथ का पूजन अर्चन कर रघुवंशी समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा रथ को हरी झंडी देकर रवानगी दी जाएगी। गौरतलब है कि भारतवर्ष के समस्त रघुवंशी समाज द्वारा ऐतिहासिक 2121 कुंडी श्री राम यज्ञ का आयोजन 10 फरवरी से 18 फरवरी 2024 तक अयोध्या धाम में हो रहा है। -- इन मार्गों से निकलेगा रथ -- श्री राम रथ आज ग्राम सावरी, खैरवानी, रिधोरा सोंडिया, सोनेगांव, दुनावा, घाट पिपरिया मुंडापार होते हुए आमला विकासखंड के आमला डुडरिया, पिण्डरई, हथमोरा तथा द्वितीय दिवस में ग्राम मोरखा, खेड़ली बाजार, बमनी, कोहपानी, मोरखा, छिंदी, माथनी, महतपुर, बरई होते हुए मां ताप्ती की नगरी में प्रवेश करेगा। तीसरे दिवस मां ताप्ती की परिक्रमा करते हुए मुलताई के सभी मुख्य मार्गो से होते हुए परमंडल होते हुए आमला, राठीपुर, भैंसदेही, खेड़ला, खंडारा किला होते हुए बैतूल में प्रवेश करेगा। 11 जनवरी को जिला मुख्यालय बैतूल के मुख्य मार्गो से भ्रमण कर रानीपुर, घोड़ाडोंगरी होते हुए पाथाखेड़ा, सारणी नगर पालिका में प्रवेश कर समापन होगा। -- संत कनक बिहारी महाराज के संकल्प को पूरा कर रहा रघुवंशी समाज-- जानकारी के अनुसार यह आयोजन रघुवंश संत शिरोमणि महायज्ञ सम्राट, महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 साकेतवासी पूज्यपाद कनक बिहारी महाराज के संकल्प को पूरा करने के लिए रघुवंशी समाज द्वारा किया जा रहा है। कनक बिहारी महाराज देवलोक गमन होने से पहले अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर बनने की ऐतिहासिक खुशी में श्रीराम मंदिर ट्रस्ट अयोध्या के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास महाराज को एक करोड़ ग्यारह लाख रूपये भी दे चुके हैं। उन्होंने 10 फरवरी से 18 फरवरी 2024 तक 9009 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ का संकल्प किया था। संकल्प को पूरा होने से पहले ही वे देवलोक गमन हो गए। सकल रघुवंशी समाज उनके संकल्प को 2121 कुण्डीय महायज्ञ में परिवर्तित कर अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के बाद 10 फरवरी से प्रारंभ कर रहे है।

06-Jan-2024

अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर बैतूल के लीला देव बाबा मंदिर में होगा भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह

आगामी 22 जनवरी को होंगे धार्मिक अनुष्ठान, 18 से 24 जनवरी तक श्रीराम कथा का आयोजन लीला देव बाबा मंदिर ट्रस्ट ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर दी जानकारी बैतूल। लगभग 125 वर्ष पुराने इतिहास को संजोए रखने वाले बैतूल शहर के विनोबा वार्ड में स्थित प्राचीन लीला देव बाबा मंदिर में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को मंदिर समिति ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं धार्मिक सांस्कृतिक आयोजनों की उपस्थित मीडिया कर्मियों को जानकारी दी। श्री लीला देव बाबा मंदिर समिति के अनिल राठौर ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि लीला बाबा देव मंदिर का इतिहास लगभग 125 वर्ष पुराना है, यहां पर पहले एक छोटा सा स्थान था लेकिन अब इसे भव्य रूप प्रदान किया गया है। यह मंदिर धार्मिक आस्था का केंद्र बन चुका है। सैकड़ो श्रद्धालु प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से इस मंदिर से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 5 वर्ष पूर्व मंदिर निर्माण की नींव रखी गई थी। आज श्रद्धालुओं के अपार सहयोग से मंदिर पूर्णता की ओर है और आगामी 22 जनवरी को यहां भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। राठौर ने बताया मंदिर निर्माण का कार्य 35 लाख की लागत से किया जा रहा है। जब इस मंदिर का भूमिपूजन किया था, उस समय मंदिर समिति के पास एक रुपया भी नहीं था। लेकिन वार्ड के लोग मंदिर निर्माण के लिए आगे आते गए और अब निर्माण कार्य पूरा कर लिया। वार्ड के लोगों ने ही 35 लाख रुपए एकत्रित कर मंदिर और मंगल भवन बनवाया है। उन्होंने बताया कि अयोध्या तीर्थ क्षेत्र श्रीराम जन्मभूमि में जिस दिन 5 अगस्त 2020 को भूमि पूजन किया गया था, उसी दिन लीला बाबा मंदिर का भूमि पूजन प्रारंभ हुआ था, आगामी 22 जनवरी को जिस दिन अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है उसी दिन यहां पर भी उद्घाटन होगा। आयोजन समिति के सदस्यों ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह, राम कथा स्थल और मंगल भवन के बारे में भी पत्रकारों को विस्तृत जानकारी दी। वार्ता को ट्रस्ट अध्यक्ष अनिल राठौर के अलावा शशिकांत महाले,मनोज आहूजा ने सबोंधित किया। वार्ता के दौरान रवि माकोड़े, डीपी प्रजापति, संतोष तोमर, प्रशांत राजपूत, रवि हिरानी, पवन साहू, गोल्डी राठौर, राहुल वागद्रे, सतीश साहू मौजूद रहे। -- मंदिर के साथ बनाया जाएगा मंगल भवन-- लीला देव बाबा मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर के साथ यहां पर मंगल भवन बनाने की योजना बनाई है। समिति अध्यक्ष अनिल राठौर ने बताया मंगल भवन में गरीब बच्चियों की शादी के लिए बहुत कम खर्च में मंगल भवन दिया जाएगा। समिति ने यह निर्णय लिया है कि वार्ड सहित शहर में किसी भी गरीब बच्ची की शादी में तकलीफ नहीं होना चाहिए। यह मंगल भवन बच्चियों की शादी के लिए बहुत कम राशि में दिया जाएगा ताकि उन पर भी अधिक भार नहीं आए। -- मंदिर में यह होंगे कार्यक्रम-- लीला देव बाबा मंदिर में भगवान राम दरबार, शिव दरबार के साथ राधा कृष्ण, मां शारदा, हनुमानजी की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। इस अवसर पर 18 से 24 जनवरी तक श्रीराम कथा का आयोजन भी किया गया। इसके अलावा 18 जनवरी को प्रतिमाओं का मंडल पूजन, अन्नाविधास का कार्यक्रम शुरू होगा, वहीं 22 जनवरी को विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। -- अथर्व ने दान की गुल्लक-- इस मंदिर के प्रति लोगों की आस्था का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वार्ड के एक बालक ने मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए गुल्लक में एक-एक रुपए जमा किया और इस गुल्लक को मंदिर समिति को दान की है।

06-Jan-2024

विकसित भारत के लिए नई शिक्षा नीति 2020 कारगर साबित होगी: प्रो. प्रदीप पंद्राम

बैतूल। जयवंती हॉक्सर शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय बैतूल के विज्ञान भवन में कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश सतपुड़ा भवन भोपाल के आदेश के परिपालन में प्राचार्य डॉ. विजेता चौबे के संरक्षण में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मंशानुसार विकसित भारत 2047 आइडिया पोर्टल के प्रचार प्रसार के अंतर्गत नवप्रवर्तन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (इनोवेशन साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी), सशक्त भारतीय, संपन्न एवं सुदृढ़ व्यवस्था, सुशासन एवं सुरक्षा एवं विश्व में भारत विषय पर मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रो. प्रदीप पंद्राम शासकीय महाविद्यालय सारनी, नोडल अधिकारी डॉ. सुखदेव डोंगरे, डॉ. प्रतिभा चौरे, डॉ. संजय विश्वकर्मा की उपस्थिति में परिचर्चा कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री एप और विकसित भारत 2047 के लिए सुझाव ऑनलाईन भेजकर विकसित भारत के ऑनलाईन प्रमाण पत्र प्राप्त किए। विकसित भारत 2047 की परिचर्चा में 105 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। प्रो. प्रदीप पंद्राम द्वारा छात्रों को नवप्रवर्तन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषय पर विस्तार से चर्चा की, हम प्रधानमंत्री एप के माध्यम से अपने नए आइडियाज एवं सुझाव देकर भारत के विकास में योगदान कर सकते हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा, कृषि एवं स्वास्थ्य संबंधी सुझाव जरूर भेजना चाहिए। डॉ. सुखदेव डोंगरे ने भारत में संपन्न एवं सुदृढ़ अर्थव्यवस्था विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए तथा कहा भारत के हर व्यक्ति को रोजगार मिले ऐसा प्रयास केंद्र एवं राज्य सरकार कर रही है। विद्यार्थी रोजगार संबंधी सुझाव दे सकते हैं। डॉ. संजय विश्वकर्मा द्वारा मंच का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ. प्रतिभा चौरे ने किया। परिचर्चा को सफल बनाने में शैलेंद्र वाईकर, मोनिका परपाचे, दीपा चिल्हाटे, आरती लोखंडे, रविन्द्र बारस्कर, पायल धुर्वे, माधुरी आर्य, प्रेमलता वट्टी, प्रति पांसे, सोनम उईके, मयूरी आर्य, विजय उईके, कृष्णी पंद्राम, नीलम ईवने, सामारानी, रूपा खवसे, पिंकी झोड़, वैशाली वाडि़वा, रक्षा खोसले, मुस्कान बेले, रामप्यारी बारस्कर ने सक्रिय सहयोग दिया।

28-Dec-2023

राजू अनुराग पवार ने चिल्हाटी सरपंच राजेश पवार को दी जन्मदिन की बधाई

सरपंच राजेश पवार को राजू अनुराग पवार ने दी जन्मदिन की बधाई

26-Dec-2023

मुलताई मां ताप्ती मेला उत्सव

मुलताई मां ताप्ती मेला उत्सव शुक्रवार से तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के शुभारंभ में लोकप्रिय विधायक माननीय चंद्रशेखर देशमुख जी, राजू अनुराग पवार, कीर्ति यादव के साथ शामिल हुआ।

24-Dec-2023

ग्राम पंचायत शेरगढ़ में कालू राम पवार के यह मुख्य अतिथि भागवत कथा में पहुंचे राजू अनुराग पवार

ग्राम पंचायत शेरगढ़ में कालूराम पवार जी यह पर भागवत कथा में पहुंचे राजू अनुराग पवार ने गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया और मथुरा वृंदावन से पधारे महाराज जी की कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ

23-Dec-2023

राजू बन गया जेंटलमेन

राजू अनुराग पवार हमेशा लगे रहते हैं सेवा भाव में...

22-Dec-2023

राजू अनुराग पवार की मेहनत रंग लाई

राजू अनुराग पवार

21-Dec-2023

बैतूल जिले में स्थित बालाजीपुरम

बैतूल से 7 किमी दूर स्थित बालाजीपुरम मंदिर लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। बालाजी मंदिर दक्षिण भारतीय मंदिरों में प्रयुक्त वास्तुकला के अनुरूप है।

21-Dec-2023

राजू भैया ने ऐस किया कमाल की मुलताई हुई भाजपामय

मुलताई विधानसभा में प्रभारी बनके गए राजू पवार जिन्होंने भाजपा को विजय दिलाने में पूरा योगदान दिया

21-Dec-2023

demo

srthdmnb yohi

20-Dec-2023

20-Dec-2023

RB mini Betul

बैतूल में कम कीमत पर उपलब्ध

20-Dec-2023

Lorem Ipsum has been the industry's standard

भारत की संस्कृति बहुआयामी है जिसमें भारत का महान इतिहास, विलक्षण भूगोल और सिन्धु घाटी की सभ्यता के दौरान बनी और आगे चलकर वैदिक युग में विकसित हुई, बौद्ध धर्म एवं स्वर्ण युग

20-Dec-2023

How does the malnutrition affect children

Nulla quam neque, interdum vitae fermentum lacinia, interdum eu magna. Mauris non posuere tellus. Donec quis euismod tellus. Nam vel lacus eu nisl bibendum accumsan vitae vitae nibh. Nam nec eros id magna hendrerit sagittis. Nullam sed mi non odio feugiat volutpat sit amet nec elit. Maecenas id hendrerit ipsum. Sed eget auctor metus, ac dapibus dolor. Mauris gravida lacus metus, ac sagittis tortor hendrerit sit

20-Dec-2023